Site icon Monday Morning News Network

लिंग जाँच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही

जिले में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन कर लिंग जाँच करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सोमवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक में दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं मिली है जहाँ एक्ट का उल्लंघन कर, चोरी छुपे, भारी रकम की वसूली कर, लिंग जाँच की जा रही है। ऐसे सेंटरों के विरुद्ध एक विशेष टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा और उसके संचालकों को रंगे हाथ पकड़ कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त ने बिना सोनोलॉजिस्ट के चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटरों को मंगलवार तक सील करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि बिना रेडियोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर चलाना पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन है। उन्होंने समिति को और भी ऐसे सेंटरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करने तथा हर महीने अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने नए रजिस्ट्रेशन के लिए आए आवेदन की समीक्षा की। लिंग चयन के विरुद्ध व्यापक रूप से प्रचार एवं प्रसार तथा जागरूकता अभियान चलाने तथा निजी अस्पतालों में जन्मे बच्चों का लिंग अनुपात की जाँच करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास, समिति के सदस्य सह रेडियोलॉजिस्ट डॉ० प्रणेय पूर्वे, नीता सिन्हा, डॉ० सुशील कुमार, एपीपी अरुणिमा बबीता मींज, डॉ० एसके वर्मा, डॉ० कुमार गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2020 by Arun Kumar