Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर नगर परिषद के अंतर्गत सभी फुटपाथी विक्रेताओं का सर्वे किया जाएगा

बैठक करते अधिकारी

मधुपुर-मधुपुर नगर परिषद के अंतर्गत सभी फुटपाथी विक्रेताओं का सर्वे किया जाएगा । सर्वे का कार्य हरियाणा नवयुवक कला संगम के द्वारा किया जाएगा। पूर्व में मधुपुर नगर परिषद द्वारा फुटपाथी विक्रेताओं का निबंधन कराया गया था । जिसमें कुल 435 फुटपाथी विक्रेताओं को चिन्हित किया गया था ।फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वेक्षण कार्य का आदेश नगर विकास एवं आवास विभाग रांची द्वारा प्राप्त है। फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वेक्षण के उपरांत उन्हें पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ वेंडिंग जोन चिन्हित कर उन्हें स्थापित किया जाएगा ।मधुपुर नगर परिषद के सभागार में हुए बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा कहा गया कि फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वे के उपरांत उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

बैठक में उपाध्यक्ष जियाउल हक के द्वारा फुटपाथी विक्रेताओं के अधिकार एवं वेंडिंग जोन में विक्रय करने की बात कही गई। हरियाणा नवयुवक कला संगम के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि यह सर्वे 7 से 10 दिनों तक चलेगा जो सभी वार्डों में स्थित फुटपाथी विक्रेताओं को चिन्हित करेंगे। बैठक में सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार द्वारा विक्रेताओं के वेंडिंग जोन पहचान पत्र आदि के फायदे बताए गए ।इसके अलावा सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन सामुदायिक संगठन कर्ता सोनू कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद खुर्शीदा बानो, रेखा देवी ,सानुवार यासमीन ,नैकि खातून, प्रदीप शर्मा ,अंजू यादव ,सरिता कुमारी मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 12th, 2018 by Ram Jha