Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज : जेमेरी ग्राम पंचायत में 50 स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

फ़ाइल फोटो

रानीगंज  – रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत अधीन चलबलपुर से पंचायत कार्यालय होते हुए स्टेट बैंक तक अड्डा से लगाए गए 50 स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन सोमवार की संध्या आसनसोल साउथ के विधायक तापस बनर्जी ने बटन दबाकर किया । जबकि इस मौके पर आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय पंचायत समिति के विजय प्रार्थी अभय उपाध्याय रानीगंज ब्लॉक के वीडियो डॉ प्रशांत कुमार महतो प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वहीं दूसरी और जे के नगर बाजार मैं हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन भी विधायक के हाथों किया गया ।इस अवसर पर विजय पंचायत सदस्य तारकेश्वर राय ,निमाई घोष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विधायक तापस बनर्जी ने कहा एक समय था जब एक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लोगों को कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे एवं प्रशासन को भी यह सोचना पड़ता था कि किस फंड से वहां पर लाइट लगाई जाए, पर आज मां माटी मानुष के सरकार में पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है।  बदहाल रास्ता का मरम्मत किया जा रहा है नए रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक विकास की बयार बह रही है एवं जनता इस विकास के कार्य को देख कर ही अपना बहुमूल्य मत पंचायत चुनाव में टीएमसी उम्मीदवारों को प्रदान किया है ।उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर इस विकास की धारा को बरकरार रखने में ममता बनर्जी के सपनो को साकार करनी होगी।
Last updated: जून 26th, 2018 by Raniganj correspondent