लोयाबाद कनकनी में तीन दिनों से पीट वाटर की ठप आपूर्ति सोमवार से चालू हो गया। 120 एचपी का मोटर पम्प में खराबी के बाद कनकनी मुखर्जी धौड़ा और हनुमान बाजार में जलापूर्ति बाधित था, मोटरों पम्प की मर्र्मति के बाद फिर से आपूर्ति बहाल हो गया।
बताया जाता है कि कनकनी दो नंबर पीट से समर्सेबल के जरिये पानी की आपूर्ति विभिन्न दिनों में बाँट कर कॉलोनी एवं ग्रामीणों में होती है। कनकनी कांटा के पास का मोटर में खराबी के बाद उक्त कालोनी में पानी बन्द हो गया था। मौके पर इंजीनयर दिलीप कुमार अपने दलबल के साथ मौजूद थे।
Last updated: अगस्त 23rd, 2021 by