Site icon Monday Morning News Network

धनबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर पत्थरबाजी, मुखिया और सरपंच घायल, हिरासत में चार आरोपी

धनबाद। जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय लोगों को दी । जिसके बाद गाँव के मुखिया और सरपंच सहित दर्जनों लोग आरोपी को पकड़ने पहुँचे जहाँ हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के दौरान ही आरोपी की ओर से पत्थरबारी शुरू कर दी गई। जिसमें मुखिया और सरपंच गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही बलियापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग घर के पास स्थित एक राशन दुकान पर सामान लेने पहुँची थी। तभी दुकानदार बच्ची को गलत नीयत से दुकान के अंदर ले जाने लगा। तभी बच्ची दुकान से भाग निकली और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी मुखिया और सरपंच को दी और वे आरोपी दुकानदार के पास पहुँचे. मुखिया और सरपंच को देख दुकानदार आक्रोशित हो गया और दोनों पर पथराव कर दिया। इसमें दोनों घायल हो गए। घायल मुखिया और सरपंच को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएस पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

जाँच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची लोगों से पूछताछ की, एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि दुकानदार से किस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ यह स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, 4 लोगों को हिरासत लिया गया है जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. जाँच पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: अगस्त 8th, 2021 by Arun Kumar