Site icon Monday Morning News Network

नियुक्ति की मांग पर तृणमूल ने किया धरना प्रदर्शन

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर सिटी सेंटर के फेज -टू स्थित पलासडीहा के दिशा अस्पताल में स्थानीय लोगों की नौकरी देने के मांग पर गुरुवार की सुबह तृणमूल कॉंग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 32 के युवा तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष शौभिक विश्वास एवं वार्ड तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष शुभंकर पांडा ने कहा कि वर्ष 2010 में अस्पताल निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी।

लेकिन आठ साल गुजरने के बावजूद भी एक भी स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिला। प्रबंधन से बात करने पर वह लोग सिक्योरिटी, हाउस कीपिंग, सफाई कर्मी पदों पर नियुक्ति देने का आश्वासन दिया। इलाके में अनेक शिक्षित युवक-युवतीयाँ है, जो कर्लक आदि पदों पर काम कर सकतें है, मगर यहाँ पर देखा जा रहा है कि बाहर के लोगों को विशेष महत्त्व दिया जा रहा है। एक ही घर के दो लोग अस्पताल में काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि रुपये लेकर बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है।

कुछ दिन पूर्व दस लोगों को लिया गया, जिसमें स्थानीय एक भी नहीं है । स्थानीय लोगों के बारे में जल्द नहीं विचार किया गया, तो हमलोग जोरदार अंदोलन पर जायेंगे। मौके पर तृणमूल कॉंग्रेस के रतिम बनर्जी, जयंतो बनर्जी, लक्खींदर मुर्मू, ज्योशना बऊरी, उर्मिला सोरेन मौजूद थी। दिशा अस्पताल के प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय लोगों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। सभी विभागों में कुछ न कुछ स्थानीय लोग काम कर रहें है।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Durgapur Correspondent