Site icon Monday Morning News Network

नौकरी की मांग पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिजली उत्पादक कंपनी प्रीमियम एनर्जी यूटिलिटी सर्विसेस लिमिटेड (पूर्व में सीपीएस) में स्थानीय बेरोजगार युवकों को नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग करते हुये ग्रामीणों ने कारख़ाना के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा।

इस बाबत आन्दोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे जनमंजय महतो ने बताया कि वर्षों से बंद चीनाकुडी पावर सप्लाई को नयी कंपनी ने लेकर दोबारा चालू किया है। कंपनी प्रबंधन शुरूआत के समय से स्थानीय बेरोजगारो को नौकरी में प्राथमिकता देने की बात करती रही है, लेकिन बाहरी लोगों को लेकर कंपनी कार्य करवा रही है, कंपनी प्रबंधन से वार्ता करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।

महतो ने कहा कि हमलोग नहीं चाहते कि यह कंपनी फिर से बंद हो जाये, बल्कि चले और अच्छे से चले, लेकिन कम से कम स्थानीय बेरोजगार युवकों पर अवश्य ध्यान दे, ताकि इन बेरोजगारो को भी रोजगार मिल जाये, जिससे वे अपना परिवार चला सके।

उन्होंने कहा कि अभी तक हमलोग सिर्फ ज्ञापन ही देते आए है, यदि प्रबंधन अब भी हमारी मांगों को अनदेखा करता है, तो आगे वृहद आंदोलन का रास्ता अख़्तियार करने को हमलोग मजबूर होंगे।

Last updated: जनवरी 13th, 2019 by News Desk