Site icon Monday Morning News Network

स्थानीय लोगो ने पौधारोपण कर दिया समाज को संदेश

कार्यक्रम में उपस्थित बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा

पौधों की संरक्षा का हमसभी का कर्तव्य

रानीगंज -शहर के रविंद्र एवेन्यू कॉलोनी स्थित पंडित पोखर के स्थानीय लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम चलाया. इस दौरान मुख्यरूप से उपस्थित बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में सभी सामाजिक संस्थाओं को पौधारोपण कार्यक्रम आवश्यक आयोजित करने चाहिए. साथ ही प्रत्येक पौधों की संरक्षा का हमसभी को संकल्प लेना होगा. आने वाले दिनों में यही पौधा पेड़ बन कर लोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करेगा.

यहाँ के लोगों ने दिया अच्छा सन्देश

निवासियों की सराहना करते हुए श्रीमती शारडा ने कहा कि आज का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एक अच्छा सन्देश दिया गया है, प्रत्येक कॉलोनी के लोग इसी तरह अपने क्षेत्र में पौधारोपण करें. कॉलोनी की तरफ से राजेश सराफ ने कहा कि पौधारोपण का कार्यक्रम व्यापक मात्रा में लगातार किया जाएगा. मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पौधारोपण जरूरी है. हम एक बच्चे की देखभाल जिस तरह करते हैं उसी प्रकार पौधे की भी देखभाल की जानी चाहिए, यह संकल्प अगर सभी लोग ले लें तो आने वाले दिनों में हमारा शहर प्रदूषण मुक्त हो जाएगा.

Last updated: जुलाई 22nd, 2018 by Raniganj correspondent