रानीगंज -ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से रानीगंज रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र की साफ़-सफाई कि गई। संस्था के सभी सदस्यों ने सफाई अभियान में योगदान दिया। रानीगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज ग्रीन क्लब के सदस्य स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों की सफाई अभियान में हिस्सा लिये। इसी प्रकार यदि सभी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाए तो हमारा शहर साफ सुथरा एवं प्रदूषणमुक्त रहेगा। संस्था के तरफ से अनूप सराफ ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य सफाई अभियान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सप्ताह व्यापी स्वच्छता अभियान का हम लोगों ने प्रण किया है और भी लोगों को इस कार्य में जोड़ा जाएगा, इसके लिए हम लोग लोगों को सफाई अभियान के प्रति जागरुक करेंगे। संस्था के सचिव राजेश सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन पवन टंडन, कैलाश मोदी, अध्यक्ष मंजू गुप्ता, रीता बनर्जी, रीता घोष, डॉ. कलोल, पियाली बनर्जी ने सफाई अभियान में योगदान दिया।
रेलवे स्टेशन के बाहर सफाई अभियान चलाया गया

सफाई करते सदस्यगण
Last updated: मई 18th, 2018 by