Site icon Monday Morning News Network

शीतला मंदिर में तीसरी बार चोरी

रानीगंज। रानीगंज थाना के शिव मंदिर रोड पर अवस्थित शीतला मंदिर में बीते रात को मंदिर का ताला तोड़कर अपराधियों ने दान बॉक्स सहित मंदिर में पूजा सामग्री को लेकर फरार हो गए। इस प्रकार की यह तीसरी बार है जब इस मंदिर में ताला तोड़कर मंदिर में चोरी हुई है । पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिला ।

मंदिर कमिटी के सदस्य नरेश साहू एवं बाबू रजक ने कहाँ है कि बड़े ही दुःख की घटना है। यह तीसरी बार है जब अपराधियों ने चोरी की जबकि पास में ही थाना है। हम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ी जाए इतना ही नहीं मंदिर में अवस्थित माता के मूर्ति के मुकुट को भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह रानीगंज के स्कूल पारा में भी शिव मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की गई थी इन सब घटनाओं को देखते हुए, स्थानीय लोगों का कहना है, कि पुलिस रात्रि के वक्त सोते रहते हैं, वरना ऐसी वारदात नहीं होती पुलिस को निष्ठा पूर्वक ऐसे समय में सजग होकर काम करना चाहिए रानीगंज के विधायक रणुजा ताने दुःख प्रकट करते हुए कहा है, कि अपराधियों को जल्द से जल्द प्रक्रिया जाए और ऐसी घटना ना हो।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2020 by Raniganj correspondent