Site icon Monday Morning News Network

संविधान निर्माता की प्रतिमा का अनावरण कर दी गई श्रद्धांजलि

कोलइंडिया एसी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के ईसीएल शाखा की ओर से झांझरा ईको पार्क के पास चौराहे पर बाबा साहेब की आदम कादम प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि सिस्टा के तरफ से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है बाबा साहेब के लिखी संविधान का अनुसरण करते हुए हमलोग आज चल रहे है और उनकी बनायी कानून पर हमारा संविधान का संचालन होता है ।

भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर बचपन से ही प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति थे और देश के लिये कुछ करने की ललक उनमें थी जातपात छुआ छूत से दूर होकर अपनी ज्ञान और पढ़ाई से पूरे विश्व में उन्होंने भारत के नाम का डंका बजवा दिया ऐसे महान सपूत की प्रतिमा को सिस्टा ने अपने खर्च से स्थापित कराकर उनकी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।

इस अवसर पर सिस्टा के सिस्टा के संस्थापक आरएस राम ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के दौरान ईसीएल के जीएमपी पीके श्रीवास्तव झांझरा के जीएम अभिजीत मलिक सिस्टा के परमहंस प्रसाद एसके चौधरी दीनानाथ के अलावा केदार राम अरुप मंडल जमुना दास समेत भारी संख्या में सिस्टा सदस्य उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent