Site icon Monday Morning News Network

प्लेटफार्म संख्या एक स्थित पुस्तक स्टाॅल गोदाम में लगी आग

आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर स्थित पुस्तक स्टाॅल गोदाम में शुक्रवार की देर संध्या आग लगने की एक घटना घटित हुई। जिसे सबसे पहले 20:47 बजे रेलवे सुरक्षा बल के जवान सुजीत दास ने देखा। उन्होंने सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग पर निगरानी के दौरान स्टेशन के प्रवेश द्वार के समीप धुआँ उठते देखा,

तत्काल एएसाइ मनोज कुमार को सूचित किया, जो अविलंब घटनास्थल की ओर भागे और साथ ही साथ फायर ब्रिगेड व कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी दी। इसी बीच और अधिक नुकसान से बचने के लिए बिजली आपूर्ति काट दी गई और आसपास के यात्रियों को वहाँ से सुरक्षित जगह पर वे जाया गया।

मंडल रेल प्रबंधक पी.के. मिश्रा के अनुदेशानुसार आर.के. बर्नवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक) के साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सा., मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक भी स्थिति का जायजा लेने और स्थिति पर त्वरित नियंत्रण हेतु घटना स्थल पहुँचे। 20:57 बजे एक फायर टेंडर सक्रिय हुआ। रेसुब जवान, बिजली कर्मचारी, विभिन्न शाखाओं के पर्यवेक्षकगण आग पर काबू पाने के लिए घटना स्थल पहुँचे । अंततः 21:25 बजे तक आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने व बड़ी क्षति की रिपोर्ट नहीं है।

पी.के. मिश्रा (मंडल रेल प्रबंधक) ने घटना की विभागीय जाँच के आदेश दिए। इसी बीच श्री मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल, बिजली/सा. एवं एसएम कार्यालय के कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत नकद पुरस्कार की घोषणा की, जिन्होंने एक संभावित भयावह अग्निकांड को रोकने में त्वरित कार्यवाही की ओर अपना भरपूर सहयोग दिया।

Last updated: दिसम्बर 8th, 2018 by News Desk