Site icon Monday Morning News Network

छठ कमिटी के साथ थाना प्रभारी संजीव दे ने भी रास्ते की साफ-सफाई में भाग लिया

छठव्रतियों के लिये रास्ता और घाटो की साफ सफाई में छठ कमिटी के साथ थाना प्रशासन के प्रभारी संजीव दे भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।

गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय फूलबागान सड़क मार्ग से अजय नदी घाट तक साफ सफाई अभियान थाना प्रभारी संजीव दे और एकता मंच के तरफ से चलाया गया। जिसमें थाना प्रभारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर छठ पूजा के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रकट करते हुए कहा कि इस रास्ते से छठव्रती घाट तक जाएँगे, इसलिये रास्ता की साफ सफाई में पुलिस भी अपनी भागीदारी को निभाकर और हर संभव सहयोग करके अपने को धन्य समझेगा।  यह पूरे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में किया जा रहा है। हमारे आयुक्त डीपी सिंह खुद छठ पूजा की तैयारी के साथ घाटो और सुरक्षा बन्दोवस्त की जायजा ले रहे है ।

वही एकता मंच के गोस्टो मंडल शंभु साव मनोज कहार समेत ने कहा कि इस बार पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह से छठ व्रतियों की सेवा के लिये साफ-सफाई और घाटो पर सुरक्षा के साथ सभी सुविधाओं को दे रहा है उससे लगता है कि इस वर्ष छठव्रतियों को कोई समस्या नहीं होगी। एकता मंच भी प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी अपनी सेवा छठ व्रतियों के लिये दे रहा है और सभी सदस्य सेवा कार्य में लगे है ।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent