Site icon Monday Morning News Network

थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने खुद तालाब के साफ-सफाई का जायजा लिया

लोयाबाद । छठ पर्व को देखते हुए लोयाबाद क्षेत्र में छठ तालाबो, घाटो की साफ सफाई कराया गया । मदनाडीह, सेन्द्रा, एकड़ा, कोकप्लांट, बाँसजोड़ा में तालाबों की सफाई कराई गई। लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने खुद साफ सफाई का जायजा लिया। तालाबों में पानी की कमी को देखते हुए, उन्होंने टैंकर से पानी गिराने का निर्देश दिया। साथ ही साथ पूजा समितियो को कोरोना के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया। पूजा के दौरान मास्क-सेनेटाईजर का उपयोग, दो गज दूरी बनाए रखने की हिदायत दी।

घाट के चारों तरफ जमे घास, झाड़ी को पेलोडर द्वारा सफाई किया जा रहा है । साथ ही घाट के रास्ते में जितना भी कचरा है उसे साफ कराकर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।तालाब क्षेत्र को पुरी तरह स्वच्छ बनाया जाएगा। तालाब में पानी की कमी को देखते हुए कहा कि टैंकर से इसमें पानी डाला जाएगा ताकि छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए सारे कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करेंगे। साफ-सफाई कराने वालों में अरूण कुमार गुप्ता, ठाकुर, कलविंदर सिंह, प्रसाद बाउरी, सोना, बाउरी, शंकर बाउरी, पपींदर सिंह, संदीप निराला, भोला तुरी, विशाल पासवान आदि शामिल थे।

Last updated: नवम्बर 18th, 2020 by Pappu Ahmad