Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ भाजपा का अमान्य आंदोलन

पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा राज्य व्यापी अमान्य आन्दोलन चलाया जा रहा है । इसी के तहत आसनसोल दक्षिण-4 भाजपा महिला मोर्चा के तरफ मास्क लगाकर मौन आन्दोलन तिराट ग्राम पंचायत के चेलोद बाजार में किया गया।

मुद्दा-जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन वितरण में गड़बड़ी, लाकडाउन के समय आर्थिक संकट से जूझ रहे जनता का बिजली बिल माफ किया जाय, और इलाके में चल रहे अवैध शराब दुकान को अविलंब बंद कराने की मांग ।

भाजपा नेता सुरज प्रसाद ने बताया लाकडाउन में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश को राशन डीलर के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है, भाजपाइयों को झुठे मामले में फंसाया जा रहा, और इस संकट की घड़ी में लाॅक डाउन के दौरान एक तो वैसे ही श्रमिक वर्ग के लोगों को कार्य नहीं मिल पा रही है, थोड़े बहुत घर में जो पैसे हैं । वह भी शराब में खर्च हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में परिवार को चलाना काफी मुश्किल हो रही है। अतः, इलाके में चल रहे शराब दुकान को अविलंब बंद कराया जाय ,जिससे यहाँ के लोग शान्तिपूर्वक रह सके। भाजपा का यह आन्दोलन लगातार जारी रहेगा।

इस अमान्य आन्दोलन का नेतृत्व आसनसोल साउथ के भाजपा अध्यक्ष संदीप गोप, के अलावा आसनसोल साउथ -4 की महिला अध्यक्ष पिंकी बिउरी, सुरज प्रसाद, परेश बाउरी, संजय यादव, राजू बाउरी, आशीष गोराई, सपन बाउरी, प्रदीप बाउरी, झरना बाउरी, शिबू दत्ता, सुमित नोनिया, प्रीतम प्रसाद, शिवशंकर पासवान, बसंत ठाकूर समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए । सभी लोगों ने मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन किया।

Last updated: मई 17th, 2020 by Sanjit Modi