Site icon Monday Morning News Network

राजकीय रेल बेरेक क्वार्टर जर्जर, जीआरपी जवान बरसात के मौसम में करते हैं रतजग्गा, रेल प्रशासन से जल्द जीर्णोद्धार कराने की कि गई मांग

मधुपुर रेल जीआरपी जवानों के लिए बनाए गए बैरक क्वार्टर भवन की हालत काफी जर्जर हालत में है। रेलवे प्रशासन के उदासीनता के कारण रेल जीआरपी जवान इस जर्जर बैरक में रहने के लिए मजबूर है। जीआरपी के जवानों ने बताया एक तरफ रेल प्रशासन की तरफ से सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है. मगर अफसोस इस बात की है कि ब्रिटिश के समय बनाए गए इस बैरेक ,क्वार्टर का कोई सुधि लेने वाला नहीं है।

उन्होंने बताया इस क्वार्टर में कुल चार कमरा है. एक रसोई घर और दो शौचालय हम 16 जवान इस क्वार्टर में रहते हैं। दिन-रात रेल प्रशासन के साथ रेलवे की सुरक्षा में जुटे रहते हैं। अपने ड्यूटी से आने के बाद हम लोग इस क्वार्टर में आराम करते हैं । मगर इस बरसात के मौसम में क्वार्टर में रात भर आराम की जगह रतजग्गा करना पड़ता है।

क्योंकि छत के चारों ओर पानी टपकता रहता है। वहीं क्वार्टर का इतना खस्ताहाल है। किसी दिन भी जानलेवा घटना हो सकता है। जवानों का कहना है कि हमलोग प्लास्टिक ठोक कर जान और जान जोखिम में डालकर इस क्वार्टर में जीवन गुजार रहे हैं । रेल प्रशासन से अनुरोध है कि हम लोगों पर ध्यान देते हुए इस क्वार्टर का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कराने की कृपा की जाए।

Last updated: जुलाई 11th, 2020 by Ram Jha