Site icon Monday Morning News Network

राजकीय माघी पूर्णिमा मेले का हुआ उद्घाटन

साहिबगंज । वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा स्नान 2021 का आयोजन जिले में 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक जिले के राजमहल प्रखण्ड में किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य आयोजन स्थल (सिंधी दालान) राजमहल में उपायुक्त राम निवास यादव, राजमहल विधयाक अनंत ओझा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं नगर पंचायत राजमहल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही आज माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन राजमहल विधायक, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत सभी पदाधिकारीगण ने गंगा में पूजा अर्चना भी की।

इस अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय माघी पूर्णिमा मेला आदिवासी, सफा होड़, महाकुंभ झारखंड तथा संथाल संस्कृति को दर्शाने का अनूठा अवसर है।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि हर वर्ष लगने वाले इस माघ मांस के पूर्णिमा मेले में झारखंड समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,एवं पड़ोसी देश नेपाल, भूटान तिब्बत आदि देशों से सफाहोड़ आदिवासियों का आगमन होता है।

अपने संबोधन में उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को माघी पूर्णिमा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा किमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी जिले और राज्य की जनता को माघी पूर्णिमा की शुभकामनाएँ दी है।

इस अवसर पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता व्यवस्था की गई है, साथ ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के लिए एक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।

इसके अलावे जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा इन स्थलों पर पीने के पानी की सुविधा के साथ -साथ उपायुक्त के निर्देशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

माघी पूर्णिमा के साथ ही संपन्न हुआ श्रीराम मंदिर का समर्पण अभियान

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा चलाया जा रहा समर्पण अभियान आज माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर समाप्त हो गया। इस अभियान की शुरूआत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हुई थी। संपूर्ण अभियान को विश्व हिंदू परिषद के द्वारा संचालित किया जा रहा था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस निधि समर्पण अभियान को मॉनिटरिंग कर रहा था।


साहिबगंज नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की देख-रेख में निधि संग्रह समर्थन अभियान संचालित किया गया, और लगभग 10 बस्ती से 10 हजार परिवारों का समर्पण आया है। साहिबगंज नगर 10 बस्ती क्षेत्र में विभक्त है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निधि समर्पण अभियान के नगर संयोजक अंकितसराफने बताया कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक सनातन परिवार से संपर्क करना था और जिसे हम लोगों ने सफलतापूर्वक किया। लगभग 10,000 से अधिक परिवारों तक हम लोग पहुँचे और प्रभु राम के सम्मान में समर्पण अभियान चलाया।

बता दें कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार जन -जागरण अभियान भी चलाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर क्षेत्र के पालक अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, जमाकर्ता समीर, प्रशांत शेखर, हिसाब प्रमुख नितेश यादव और सागर सुमन ने इस संपूर्ण कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सहभागिता दी थी।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj