Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल गोराई समाज कल्याण समिति की राज्यस्तरीय विजया सम्मेलन आयोजित

आसनसोल। पश्चिम बंगाल गोराई समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में रविवार को कुल्टी ब्लॉक के चलबलपुर स्थित गीतांजलि सभागार में राज्यस्तरीय विजया सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में पश्चिम बंगाल के आसनसोल, बांकुड़ा, झारग्राम, पुरुलिया, समेत झारखंड के जामताड़ा, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, गोविंदपुर, गिरिडीह समेत अन्य कई क्षेत्र के गोराई(तेली/कोलू) समाज के प्रतिनिधियों ने विजया सम्मेलन में भाग लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अतिथियों के अभिवादन के साथ कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि आसनसोल सुभम इंटरप्राइज के निदेशक दिनेश गोराई ने कहा सभी को एकजुट होकर समाज के दबे कुचले एवं शोषित वर्ग को मदद करने की आवश्यकता है, शिक्षा को पहली प्राथमिकता देनी होगी तभी किसी समाज का उत्थान संभव है। मौक़े पर उपस्थित पश्चिम बंगाल गोराई समाज कल्याण समिति चैयरमैन उज्जल गोराई ने कहा आज की विजया सम्मेलन के माध्यम से गोराई समाज के अमीर गरीब दबे कुचले विभिन्न राज्य में रह रहे लोगों को जोड़ने के लिए एक प्रयास किया जा रहा, उन्होंने कहा यह संगठन निरंतर समाज कल्याण में अग्रणी भूमिका निभाई है, राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक इस ओबीसी(गोराई) समाज के उत्थान के लिए कई मांग रखी जा चुकी है, जिसमें, छात्रवृत्ति, राज्य सरकार से प्रत्येक जिला में सामुदायिक भवन निर्माण, समेत अन्य कई मांग सामिल है। वही आयोजकों ने कहा कि आगामी दिनों में पश्चिम बंगाल गोराई समाज कल्याण समिति द्वारा और भी भब्य आयोजन किया जाएगा।

Last updated: अक्टूबर 16th, 2022 by Guljar Khan