Site icon Monday Morning News Network

एसबीआई खाते से एक दिन में 41 बार फर्जी निकासी, शिकायत दर्ज

state-bank-illegal-withdrawal-salanpur

सालानपुर । चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में कार्यरत रेल कर्मचारी के पुत्र के बैंक खाते से एक दिन में 41 बार फर्जी निकासी का मामला प्रकश में आया है । मामले को लेकर भुक्तभोगी पिता सत्यनारायण मंडल ने चित्तरंजन थाना में मामला दर्ज कराया है, साथ ही बैंक मैनेजर पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है ।

भुक्तभोगी पिता सत्यनारायण मंडल ने बताया की चित्तरंजन स्थित स्टेट बैंक लोको ब्रांच में उनके पुत्र सुब्रतो सोमंडल का अकाउंट है, जो कोलकाता के एक निजी कंपनी में कार्यरत है । विगत 30 मार्च को उनके अकाउंट से 41 बार में 7 हजार 395 रुपये की फर्जी निकासी किया गया है ।

पुत्र द्वारा मामले की जानकारी मिलने के बाद हमने पासबुक अपडेट कराया जहाँ प्रोक्सिमा बीटा द्वारा पैसे काटने की जानकारी मिली । उन्होंने बताया की मामले की जानकारी लगते ही बैंक मैनेजर से संपर्क किया, जहाँ उन्होंने सहयोग नहीं किया और मुझे लौटा दिया । जिसके बाद मैंने सहकर्मी नेपाल चक्रवर्ती के साथ ब्रांच गया, इसपर ब्रांच मैनेजर भड़क गए और दुर्व्यवहार किया ।

इधर मामले को लेकर स्थानीय लोगों में बैंक मैनेजर के प्रति भारी रोष व्याप्त है । लोगों ने बताया की वे निरंतर लोगों से इस तरह का व्यवहार करते रहते है । थक हार कर सत्यनारायण मंडल ने चित्तरंजन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है ।

बैंकों के नियम न जानने के कारण भी कई लोग परेशान होते हैं। यहाँ भुक्तभोगी के पिता ने शिकायत दर्ज करवानी चाहिए जिसे बैंक ने इंकार कर दिया । नियमानुसार इसका अकाउंट होता है शिकायत दर्ज कर सकता है। भुक्तभोगी किसी अन्य जगह हैं तो वे वहीं के किसी शाखा में जाकर या फोन औज ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Last updated: अप्रैल 10th, 2019 by Guljar Khan