Site icon Monday Morning News Network

47वां कब – बुलबुल उत्सव सम्पन्न

भारत स्काउट एंड गाइड्स, पूर्व रेलवे का 47वॉ कब – बुलबुल उत्सव तथा स्टैडर्ड जजिंग प्रतियोगिता 20 से 22 दिसम्बर तक स्टेट ट्रेनिंग पार्क (मधुपुर) में चल रही है। अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड्स (पूर्व रेलवे) सुचित्तो कुमार दास तथा अपर महाप्रबंधक (पूर्व रेलवे) इस कार्यक्रम में तथा पुरस्कार वितरण समारोह में 21 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें। अपने भाषण में दास ने कहा कि चरित्र निर्माण तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेना ही भारत स्काउट एंड गाइड्स का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे के दैनदिन गतिविधियों में यह संगठन बहुत कुछ करती है। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। पी.के.मिश्रा (मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल) तथा अध्यक्ष, भारत एंड स्काउट (आसनसोल जिला), एम.के.मीना वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) तथा जिला आयुक्त बीएस एंड जी, आसनसोल जिला, डॉ० अनुपम सेठ उप मुख्य चिकित्सा निदेशक एवं राज्य सचिव बीएस एंड जी पूर्व रेलवे इस अवसर पर उपस्थित थें तथा अपना वक्तव्य रखा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के पहले डीआरएम मिश्रा ने आसनसोल से मधुपुर सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस 47वें कब – बुलबुल उत्सव के दौरान कई तरह के कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ जैसे कि स्कील – व रामा, समूह नृत्य एवं कव्वाली, फिजिकल डिस्प्ले, रोमांच गतिविधियां, पॉयनरिंग परियोजना,एरोबिक आदि को भारत स्काउट एंड गाइड्स, पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित किया गया।

इस उत्सव में भारत स्काउट एंड गाइड्स, रोभर एंड रेंजर्स, पूर्व रेलवे के विभिन्न जिलों यथा आसनसोल, हावड़ा, सियालदह, मालदा, कांचरापाड़ा, लिलुआ एवं चिरेका के कुल मिलाकर700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दास ने मेमेंटो प्रदान किया।

 

असनसोल रेल मंडल, जनसम्पर्क विभाग

Last updated: दिसम्बर 21st, 2018 by News Desk