Site icon Monday Morning News Network

अंडाल थाना प्रभारी ने हाईकोर्ट में एससी-एसटी मामले को चुनौती दी

सजंय चक्रवर्ती वर्तमान में अंडाल थाना प्रभारी है

आसनसोल -शुद्धदेव रविदास प्रकरण केस में एक नया मोड़ आ गया है. आगामी 6 अगस्त को दिल्ली में सुनवाई के पहले ही पुलिस अवर निरीक्षक सजंय चक्रवर्ती ने कोलकाता उच्च न्यायालय में एक वाद खिलाफ चुनौती दी है, जिसकी सुनवाई 3 अगस्त को होगी. सजंय चक्रवर्ती वर्तमान में अंडाल थाना प्रभारी है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को नम्बर 5 विपक्षी पार्टी बनाया है. उल्लेखनीय है कि सजंय चक्रवर्ती भारत के सवींधान के अनुच्छेद 226 के तहत कोलकाता उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल कर पूरे मामले को चुनौती देते हुए मामले को खारिज करने की मांग एवं तत्काल स्थगनादेश की मांग उच्च न्यालय से किया है.

सुनवाई का यह दिलचस्प मामला

सबसे दिलचस्प बात यह है कि सजंय ने अपने याचिका में विपक्षी पार्टी में 1)-राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली भारत सरकार,2)-चेयरपर्सन एनसीएससी,नई दिल्ली,3) पश्चिम बंगाल सरकार,4)-पुलिस आयुक्त,आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट,5)-डीए पश्चिम बर्धमान,6)-शुध्देव रविदास को बनाया है और 3 अगस्त को पहले ही कोलकाता उच्च न्यायालय में एनसीएससी के आदेश के बिरुद्ध सुनवाई का यह दिलचस्प मामला बन गया है. उल्लेखनीय है कि शुध्देव रविदास प्रकरण में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली में एसआई सजंय चक्रवर्ती और अनन्या दे तत्कालीन आसनसोल साऊथ थाना प्रभारी और पीपी प्रभारी के बिरुद्ध अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम-1989 के तहत कार्यवाही को लेकर मामला चल रहा है. आगामी 6 अगस्त को पुलिस कमिश्नर और डीएम् पश्चिम बर्धमान को उपस्थित होने और पूरी कार्यवाही पर प्रतिवेदन देने हेतु शमन किया है.

Last updated: सितम्बर 22nd, 2019 by News Desk