Site icon Monday Morning News Network

एससी-एसटी अपने अधिकारो से वंचित -दीनानाथ

झांझरा क्षेत्रीय कम्यूनिटी हाल में कोल इंडिया एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ईसीएल शाखा की ओर से संविधान निर्माता की 63वे पुण्य तिथि मनायी गयी। बाबा साहेब अंबेडकर की चित्र पर श्रद्धा सुमन अतिथियों द्वारा करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी जनजाति कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। पूरे ईसीएल से जुटे एससी-एसटी एसोसिएशन के सदस्यों और झांझरा, पांडेश्वर क्षेत्र के अधिकारियों का स्वागत एसोशियसन के सदस्यों ने किया।

ईसीएल जोन के दीनानाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व बाबा साहेब के समाने नतमस्क है, उनकी काबिलियत की तारीफ करती है, लेकिन आज उनका ही समाज अपनी जायज हक के लिये दौड़ लगा रही है, लेकिन उनको अपना हक नहीं मिल रहा है, जो प्रतिनिधित्व एससी-एसटी समाज को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। हमें अपनी जायज मांगो को लेने के लिये संगठित होना होगा और अपनी एकता के साथ आवाज़ उठानी होगी।

शिष्टा के ईसीएल जोन के डॉ० एसके चौधरी ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब की लिखी संविधान पर देश चंल रहा है, लेकिन उनके द्वारा बनायी गयी संविधान से एससी-एसटी समुदाय ही वंचित है। हमलोगों को अपना बाजिब हक के लिये संगठित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर पांडेश्वर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, नजरुल इस्लाम, झांझरा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक एसपी राय ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान झांझरा क्षेत्र के एससी-एसटी के राजकुमार, पांडेश्वर के केदार राम, अशोक तांती, देवेंद्र राम, अमित राम समेत ईसीएल के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent