Site icon Monday Morning News Network

सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल पर अभिभावकों ने लगाया टी.सी न दे कर मनमाने फीस के साथ जबर्दस्ती ऐडमिशन कराने का आरोप

करोना महामारी में भी बच्चों और अभिभावकों को किया जा रहा परेशान और इन सब की सुध लेने वाले डिस्ट्रीक्ट स्कूल इंस्पेक्टर पर अभिभावक लग रहे हैं मिली-भगत का आरोप । करोना महामारी में भी मध्यमिक और उच्च माध्यमिक के परिणामों के निकलने के बाद अभिभावकों और बच्चों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें खाश कर अन्य विद्यालयों के बाद एक विद्यालय का नाम उभर कर सामने आ रहा है। वो है सेंट मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल एस बी गोराई रोड का जहाँ माध्यमिक पास करने के बाद भी छात्राओं को ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा और जबरदस्ती ऐडमिशन के नाम पर मनमाना फीस वसूलने की शिकायत आ रही है।

पीछले वर्ष से राज्य सरकार ने ऑनलाईन टीसी का प्रावधान शुरू किया था,मगर अन्य विद्यालयों में एक दिन के अन्दर देने के बाद भी यहाँ आधे महीने गुजर जानें के बाद भी टीसी नहीं दिया जा रहा है। अभिभावकों को मजबूर कर उसी स्कूल में एडमिशन दबाव बनाया जा रहा है। मनमाना फीस वसूल कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मात्र २६० रुपए का रसीद थमाया जा रहा है। अभिभावक राजीव कुमार भारती ,सुनील ठाकुर एवं अन्य अभिभावकों ने यह आरोप लगाया है कि सेंट मेरी गोरेट्टी ज्योती नगर जो कि गैर कानूनी ढंग से इसी विद्यालय के नाम से परिचालित है। उनके बच्चों को बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

ज्ञात हो कि आसनसोल अंचल में बालिकाओं के लिए बहुत ही कम विद्यालय होने का फ़ायदा ये लोग मनमाने ढंग से उठा रहे हैं। अभिभावकों की सुनवाई करने वाला कोई भी नहीं है। जैसे इन लोगों को कोई राजनैतिक संरक्षण प्राप्त हो। इसी तरह कई अन्य स्कूलों पर भी मनमाना प्रवेश शुल्क वसूलने का आरोप लग रहा है। लेकिन अभिभावक और छात्र अंधेरे में शोषण और दोहन को मजबूर हैं।

उच्च माध्यमिक के बाद कॉलेज में ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया के कारण अभिभावक और छात्र-छात्राओं को शोषण और दोहन से निजात मिला हुआ है। कई अभिभावकों ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि मध्यमिक के बाद भी प्रत्येक विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किया जाय ताकि अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को शोषण और दोहन से निजात मिल सके।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अगस्त 13th, 2020 by News-Desk Asansol