Site icon Monday Morning News Network

एसएसपी साहब दोनों षड्यंत्रकारी को अविलंब गिरफ्तार करें:-ग्रमीण महिलायेंं

लोयाबाद कनकनी में आई नई आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार और ग्रामीणों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 सितंबर को रामअवतार आउटसोर्सिंग स्थल पर हुए गोलीबारी व बमबाजी की घटना में पुलिस ने चार केस दर्ज किया है। इसमें ग्रामीण द्वारा दर्ज कराए गए केस में विधायक ढुल्लू महतो व कम्पनी के मालिक अमरेश सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। अब इनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। रविवार को कनकनी की ग्रामीण महिलाओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से कहा कि सारा खेल विधायक ढुलू महतो और कम्पनी के मालिक अमरेश सिंह का है।

बेरोजगारों और बच्चों पर गोली बम बरसाए गया है

दोनों ने गुंडे लाकर यहाँ महिलाओ, बेरोजगारों और बच्चों पर गोली बम बरसाए है, यह सब पुलिस के सामने हुआ।पुलिस इस बात की गवाह है कि गोली और बम कंपनी की तरफ से चलाए गए । उन्होंने कहा कि घटना में पकड़े गए लोग कौन है ,हथियार किन लोगों से बरमाद हुआ। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। पुलिस ने अपने ओर से जो कांड अंकित किया है, उसमें जो भी आरोपी है वह किसके लोग है,किसके कहने पर वे लोग यहाँ जुटे थे और उसकी मंशा क्या थी। सभी पकड़े गए बाहरी है। पुलिसिया कार्यवाही से स्पष्ट है कि कम्पनी के मालिक और विधयाक ढुल्लू महतो गोली और बम चलवाने का षड्यंत्रकारी है। ग्रामीण महिलाओं ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।महिलाओं ने कहा कि हमारे गाँव के 381 लोगों ने नियोजन के लिए कम्पनी को बायोडाटा दिया है। लोगों का कुसूर सिर्फ इतना है कि वह रोजगार मांग रहे है।यहाँ के लोग शुरू दिन से ही कंपनी के रवैये के खिलाफ विरोध कर रहे है। क्या काम मांगना कनकनी के लोगों का हक नहीं है। अगर यह गुनाह है तो यह गुनाह पेट के लिए हो रहा है और हमेशा होता रहेगा।महिलाओं ने बीसीसीएल और प्रशासन से राम अवतार कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी मांग की है।

प्रेसवार्ता में शामिल महिलायें

रीना देवी, प्रमिला देवी, कमला देवी, रूबी देवी, कंचना देवी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, रमीता देवी, गुड़िया देवी, रमीला देवी, रूपा देवी, मंगरी देवी, गौरी देवी, पूनम देवी, शकुंतला देवी, श्वेता देवी, फुलवा देवी, सुमित्रा देवी, राधा देवी, लीलावती देवी, मनर्जिया देवी, नेहा देवी आदि महिला शामिल थी।

वरीय अधिकारियों को भी रिपोर्ट दी गई

24 सितंबर को कनकनी आउटसोर्सिंग स्थल पर हुए गोली बारी की घटना पर लोयाबाद पुलिस ने डीजीपी को रिपोर्ट दी है। साथ ही अपने वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि वरीय अधिकारियों को पूरे घटना की जानकारी दी गई है।गोली और बम कंपनी के गुंडो द्वारा चलाया गया है।

बीसीसीएल मैनेजमेंट मौन

बीसीसीएल इस पूरे घटना क्रम में मौन धारण किए हुए है जबकि कोलियरी उसका,कोयला उसका है। उखन्न होगा तो सबसे ज्यादा फायदा भी बीसीसीएल और सरकार को है। राष्ट्र हित में कोयले की जरूत है तो राष्ट्र हित में रोजगार उपलब्ध कराना भी सरकार का दायित्व बनता है। लेकिन कनकनी के घटना में बीसीसीएल के अधिकारी चुप है। यहाँ तक कि ट्रेड यूनियन के नेता भी चुप्पी साधे है। बीसीसीएल ने सिर्फ उखन्न का टेंडर देकर आँख मूंद ली है। कम्पनी और स्थानीय लोग के साथ जो भी परेशानी हो, बीसीसीएल को उससे कोई लेना देना नहीं है। जबकि वह सबकुछ देख रहा,और जान भी रहा है। घटनाएं होती है तो पुलिस की परेशानी बढ़ती है। लेकिन बीसीसीएल के अधिकारी आराम से वेतनभोगी बने हुए हैं।

Last updated: सितम्बर 26th, 2021 by Pappu Ahmad