Site icon Monday Morning News Network

एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को लोयाबाद थाने का निरीक्षण किया

धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को लोयाबाद थाने का निरिक्षण किया । उन्होंने थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह से थाने से संबंधित कांडो का अवलोकन एवं लंबित कांडो की समीक्षा की।

उन्होंने पुलिस को फरारीयो व आर्मस एक्ट के आरोपियों पर तेज गति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया। क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियो पर पैनी नजर रखने, अपराध पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया ।एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस आर्गेनाइज तरीके से अपराधियों की एक सूची बनाकर उन पर कार्यवाही व निगरानी रख रही है, वैसे लोगों का डोसियर खोल रहे हैं उन पर सीसीए की कार्यवाही कर रही है । पुलिस लोयाबाद थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन का प्रयास कर रही है ।

लोयाबाद थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रयासरत हैं । मौके पर अवर निरिक्षक मो० शम्मी, अनि अमित मार्किन, सअनि सोमा उरांव ,दुम्मी पड़ैया, के पी यादव ,भुवनेश्वर उरांव, प्रेम चंद, सूचित सिंह, निर्मल कुमार महतो आदि उपस्थित थें।

Last updated: जनवरी 31st, 2020 by Pappu Ahmad