जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के 26 फरवरी को मुन्ना कुमार हत्याकांड का उद्भेदन किया। एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एएसपी मनोज स्वर्गयारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अपराधकर्मी इस कांड में अपनी संलीप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मुन्ना कुमार की हत्या पारिवारिक विवाद में दुश्मनी के कारण की गई, मृतक अपने बड़े भाई दीपक कुमार एवं उनकी पत्नी को काफी परेशान किया करते थे, जिसके कारण कोई उपाय नहीं देखकर अंत में दीपक कुमार से साला और दोस्त से मिलकर हत्या करने का साजिश रची गई। इस साजिश में दीपक कुमार के साला विनय कुमार और विवेक कुमार जो जमुई जिले के रहने वाले थे और दीपक के दोस्त शुभम कुमार ने मिलकर शुभम की हत्या करने में शामिल थे।
इस कांड में उपयोग किए हुए हथियार लोहा का खूखरी, लोहा का मूसल, मृतक का मोबाइल और बाइक बरामद की गई,वही इस हत्या में शामिल दीपक कुमार विनय कुमार विवेक कुमार शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया।