Site icon Monday Morning News Network

एसएसपी और सिटी एसपी ने लिया जिले का मौजूदा हालात का जायजा, कहा हर हाल में अपराधियों पर कसा जाएगा नकेल

धनबाद। अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसएसपी और सिटी एसपी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ गुरुवार को सड़कों पर निकले। जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके कहे जाने वाले बरटांड़, बैंक मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि जगहों का एसएसपी ने दौरा किया। उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।

लॉकडाउन के बाद धनबाद में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसको लेकर धनबाद के नए एसएसपी असीम विक्रांत मिंज भी अब नए तेवर में दिख रहे हैं। बीते गुरुवार को ही धनबाद पुलिस को चर्चित भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड में सफलता मिली है। वहीं, अब पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही है। धनबाद एसपी असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी रामकुमार, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सहित पूरे लाव लश्कर के साथ पुलिस ने बरटांड़ स्थित सिटी सेंटर मोड़, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, धनसार मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि चौक-चौराहों का भ्रमण किया और पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

भ्रमण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए धनबाद एसएससी ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान होते हैं। इसके साथ ही साथ अपराधियों पर भी नकेल कसने की तैयारी पुलिस ने कर रखी है। जिसके तहत पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की अब धनबाद में नहीं चलने वाली है हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।

Last updated: सितम्बर 18th, 2020 by News Desk Dhanbad