Site icon Monday Morning News Network

रिजल्ट में अनियमितता के खिलाफ एसएसएनटी कॉलेज की छात्राओं ने किया सड़क जाम

धनबाद । एसएसएनएलटी की दर्जनों छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन की दोहरी नीति के खिलाफ सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया। कॉलेज के ठीक सामने लुबी सर्कुलर रोड को छात्राओं ने पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गई।

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही 12वीं की छात्राओं ने बताया कि 180 मार्क्स लाने वाले विद्यार्थियों को पास कर दिया गया है जबकि 280 मार्क्स वाले को छात्रों को फेल कर दिया गया। ऐसी भेदभाव वाली दोहरी नीति के खिलाफ आज वे सड़क पर उतरी है। विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब किसी सेमेस्टर की परीक्षा हुई ही नहीं तो फिर किस आधार पर छात्राओं को फेल कर दिया गया।

छात्राओं ने कहा कि उनकी मांगों को लगातार कॉलेज प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है, जिसकी वजह से मजबूरन उन्हें आज सड़क पर उतरना पड़ा। वहीं दूसरी ओर रोड पर छात्राओं द्वारा प्रदर्शन करने की वजह से यातायात व्यवस्था कुछ घंटों तक पूरी तरह से बाधित रहा। हालांकि बाद में छात्राओं ने खुद जाम हटा लिया।

Last updated: अगस्त 2nd, 2021 by Arun Kumar