Site icon Monday Morning News Network

गोमो: अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज का महासभा सह वनभोज का आयोजन

गोमो। अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज का महासभा सह वनभोज का आयोजन ख़रीओ जग्गू मोड़ पंचायत सचिवालय हटिया मैदान में गुरुवार को आयोजित की गयी। इस दौरान तेली समाज के जिलाध्यक्ष बलदेव महतो ने कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ सभी को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा।तथा दहेज जैसी कोड को समाज से नष्ट करना होगा।इसके लिए समाज की सभी युवतियों को भी आगे आकर दहेज लोभियों के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी।तथा दहेज मांगने वालों के घर शादी करने से इनकार करना होगा, तभी तेली समाज का कल्याण हो सकेगा।

वहीं तेली समाज के जिला संरक्षक जगत महतो ने कहा कि समाज को अगर विकास की ओर ले जाना है तो हम सभी को मिलकर हर एक पंचायत को नशा मुक्त बनाना होगा। इस दौरान सभा को संबोधित तेली समाज के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य हिरामन नायक ने कहा कि समाज को जागरूक होना होगा, तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा, इसके लिए महिलाओं को भी आगे आना होगा। और सरकार द्वारा चलाये जा रहे जान कल्याणकारी महिलाओं योजनाओं का लाभ लेना होगा। अगर इसमें किसी तरह की परेशानी होती है तो मैं हर समय आप लोगों की मदद करने के लिए तैयार हूँ।

इस क्रम में ग्रामीण महिलाओं ने जीप सदस्य हिरामन नायक से विभिन्न प्रकार की समस्याए रखी, जिसे उन्होंने पूरा करने का भरोसा दिया।वहीं ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि आप विधायक का चुनाव लड़ें हम सभी ग्रामीण आपके साथ हैं, वहीं तेली समाज के जिला संयोजक सोना साव ने सरकार के द्वारा चलाया जा रहे विभिन्न योजनाओं में सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, जनधन योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया।

इस आयोजन में जयशंकर साव, घनश्याम महतो, चिंतामणि साव, राजा राम, संतोष साव, ललिता देवी, विमला देवी कमला देवी, मालती देवी, नारायण साव, कामेश्वर महतो, संत कुमार, कुंती देवी, आशा देवी, सविता देवी, कलावती देवी, मनीषा देवी सहित उक्त समाज के विभिन्न जगहों से आये हज़ारों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 31st, 2019 by Pappu Ahmad