Site icon Monday Morning News Network

कड़ी टक्कर से जीते आहलुवालिया, दुर्गापुर -भाजपा खेमे में खुशी की लहर

सुबह से ही मतगणना शुरू होते ही बीजेपी की बढ़त से पूरे देश में खुशी की लहर देखी गई। वहीं दुर्गापुर, आसनसोल, बर्द्धमान में भी गेरुआ शिविर में खुशी की लहर देखने को मिली । भाजपा के समर्थक नाचते-गाते तथा एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर खुशियाँ मनाई।

बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के भाजपा प्राची सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया और तृणमूल कॉंग्रेस के प्रार्थी मुमताज़ संघमिता चौधरी में सुबह से ही कभी आगे तो कभी पीछे चल रहे थे।

तृणमूल पार्टी कार्यालय में भाजपा के झंडे लगाते जीत से अतिउत्साहित भाजपा कार्यकर्ता

यह देख कर मतगणना के कुछ दूर पर बीजेपी और तृणमूल कॉंग्रेस के समर्थकों के लिए टेंट बनाया गया था। जहाँ तनाव तनाव की स्थिति बनी हुई थी । यह देखते हुए सेंट्रल फोर्स सहित पुलिस तैनात की गई थी ताकि गड़बड़ी ना हो। फिर भी एक दूसरे पर अंगुली उठाना छोड़ नहीं रहे थे।

अंतिम समय में गिनती के दौरान मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतगणना बंद रहा वीवीपैट के जरिए मतगणना की गई । जिसमें सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने 1851 वोट से जीत हासिल की। इस सीट पर मुमताज़ संघमिता पिछली बार एक लाख से अधिक मतों से विजयी रही थी।

 

1 S.S AHLUWALIA Bharatiya Janata Party 597450 926 598376 41.76
2 ABHAS RAY CHAUDHURI Communist Party of India (Marxist) 161103 226 161329 11.26
3 DR. MAMTAZ SANGHAMITA All India Trinamool Congress 595611 326 595937 41.59
4 RANAJIT MUKHERJEE Indian National Congress 38481 35 38516 2.69
5 RAMKRISHNA MALIK (DEV) Bahujan Samaj Party 13762 4 13766 0.96
6 SUCHETA KUNDU(BANERJEE) SOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST) 6542 1 6543 0.46
7 NOTA None of the Above 18526 14 18540 1.29

जीत हासिल होने के बाद से ही दुर्गापुर शिल्पाँचल सहित विभिन्न भाजपा के पार्टी कार्यालय में खुशी की लहर फैल गयी ।

Last updated: मई 23rd, 2019 by Durgapur Correspondent