Site icon Monday Morning News Network

क्या एसएस आहलुवालिया दिला पाएंगे भाजपा को दुर्गापुर सीट

शेष मुहूर्त में भाजपा ने बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा के प्रार्थी की घोषणा आखिर कर दी । दार्जिलिंग पूर्व सांसद तथा नीति आयोग के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया को दुर्गापुर से उतारा गया है। उनके मुक़ाबले तृणमूल की विजेता सांसद मुमताज़ संघमिता, वाम की ओर से आभाष राय चौधरी और कॉंग्रेस के रंजीत मुखर्जी मैदान में हैं।

सुरेंद्र सिंह आलूवालिया का राजनीतिक कैरियर आसनसोल से ही शुरू हुआ था जब वे बर्द्धमान विश्वविद्यालय के छात्र थे । आहलुवालिया इसी क्षेत्र की उपज हैं और आज यहाँ प्रत्याशी बन कर आए हैं।

भाजपा के एक नेता ने पहले ही सोशल मीडिया में लिखा था कि सुरेंद्र सिंह आलुवालिया को दुर्गापुर के प्रार्थी बनाया जा रहा है उस वक्त किसी ने विश्वास नहीं किया था बात सही निकली। इसी बीच विश्वनाथ पड़ियाल के भाजपा में जाने की खबर उठी लेकिन वो फर्जी साबित हुयी। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा ने पड़ियाल को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश की।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा कहीं नहीं थी। मुख्य मुक़ाबला तृणमूल और वाम के बीच हुआ था । वर्ष 2014 में मुमताज़ संघमिता चौधरी को पाँच लाख 58 हजार 525 वोट मिले थे वहीं सीपीएम के प्रार्थी साईदुल हक हक को चार लाख 81 हजार 190 वोट मिले थे और भाजपा के देवरी चौधरी को 31 हजार 205 वोट मिले थे । भाजपा इतने बड़े अंतर को क्या भर पाएगी इसका पता 23 मई को चलेगा फिलहाल आहलुवालिया के मैदान में उतारने से यहाँ की राजनीति में गर्माहट आ गयी है ।

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Durgapur Correspondent