Site icon Monday Morning News Network

धूमधाम से मनाया गया श्री श्री रविशंकर महाराज जन्मदिवस

सालानपुर। सालानपुर प्रखंड के कल्ला ग्राम पंचायत अंतर्गत कासकुली गांव स्थित ज्ञान मंदिर प्राइमरी स्कूल आर्ट ऑफ लिविंग में आज श्री श्री रविशंकर महाराज का 67वां जन्मदिवस एवं स्कूल स्थापना दिवस संयुक्त रूप से धूमधाम से मनाया गया.  इस दिन श्री श्री रविशंकर जी की आराधना करते हैं और दीप प्रज्ज्वलित करते हैं।  कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से हुई।   मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल अधिकारी जीपी सिंह और अजय भौमिक मौजूद रहे जहाँ मुख्य अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया.  इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मुनमुन श्रीवास्तव, बौद्धनाथ मांझी सहित  विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे।

Last updated: मई 14th, 2022 by Guljar Khan