घटने लगे हैं बाबा बर्फानी , 2-3 दिनों में हो सकते हैं अंतर्ध्यान

हिम से बने बाबा माँ पार्वती और गणेश की लंबाई अब धीरे धीरे घट रही है और लगता है कि 2 या 3 दिनों के अंदर बाबा लुप्त हो जाएँगे । बाबा अमरनाथयात्रा की यात्रा पर पांडेश्वर से गए शंभू राय के नेतृत्व में गये जत्थे ने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि सभी लोगों ने बाबा बर्फानी का अच्छे से दर्शन किया। बालटाल होकर 15 किलोमीटर की कठिन यात्रा करते हुए हल्की बारिश का आनन्द लेते हुए उतार चढ़ाव की रास्ता को पार कर बाबा के दरबार में पहुँचे । धनंजय पांडेय सिकन्दर मण्डल सन्तोष पांडेय आदि ने बताया कि बहुत कठिन रास्ता है लेकिन दर्शन करने के बाद सभी कष्ट दूर हो गया और यात्रा करके बालटाल स्थित श्री बाबा शिव भोले लंगर कमेटी में में ठहरे यात्रियों ने लंगर कमेटी की सेवा की सराहना किया ।

29 वर्षों से बाबा बर्फानी के भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं

लंगर कमेटी के डॉ० कुलवंत पूरी ने बताया कि 29 वर्षों से बाबा बर्फानी के भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं और सभी के सहयोग से ये लंगर कमेटी चल रही है। बाबा के भक्तों के सेवा करना ही लंगर कमेटी का उद्देश्य है। अस्वस्थ भक्तों को उपचार के साथ भूले भटके भक्तों को सहयोग करना भी लंगर कमेटी का सेवा में शामिल है ।

Last updated: जुलाई 15th, 2018 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।