Site icon Monday Morning News Network

पानुड़िया आंचलिक प्राथमिक विद्यालय सामूहिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

पानुडिया आंचलिक प्राथमिक विद्यालय समूह द्वारा मंगलवार को गौरांगडीह हाई स्कूल फुटबाॅल मैदान में 19 प्राथमिक विद्यालय एवं पाँच शिशु शिक्षा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें कुल 267 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,आयोजन में100सौ मीटर दौड़, 200मीटर की दौड़, लोंग जंप, हाई जंप, आलू दौड़, रिले दौड़, जिमनास्टिक, समेत 28 प्रकार की अन्य खेलों में बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह ने विद्यालय झंडात्तोलन एवं राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह ने प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

उन्होंने बच्चों का हौशला बढ़ाते हुए कहा आप बच्चे ही कल की भविष्य हो खेलखुद ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप खुद को स्वस्थ्य रख सकते है । शिक्षा के समान्तर ही जीवन में खेल-कूद भी महत्त्वपूर्ण है ।

पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिक्षा और खेल-कूद को निरंतर बढ़ावा दे रही है । जिससे देश में पश्चिम बंगाल का नाम खेल-कूद प्रथम है । साथ ही सरकार खेल-कूद बढ़ावा के लिए क्षेत्र में मिनी इनडोर स्टेडियम एवं छात्रवृति प्रदान कर रही है ।

मौके पर पानुडिया पंचायत प्रधान राजेश हासदा, उप-प्रधान विश्वजित सिंह, आसिष मंडल, समेत खेल-कूद आयोजन जज के रूप में सुब्रतो दास, विश्वनाथ बाउरी, आसिष चटर्जी, निर्मल बास्की, प्रणव मांझी समेत भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे ।

Last updated: नवम्बर 26th, 2019 by Guljar Khan