Site icon Monday Morning News Network

स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

रानीगंज। स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ रविवार की रात को संपन्न हुआ। फाइनल मैच गोपाल सुपर इलेवन एवं हनुमंता टीम के बीच खेला गया पहले बैटिंग करते हुए डीसी हनुमंता की टीम 10 ओवर में 103 रन बनाए उसके जवाब में गोपाल सुपर इलेवन की टीम 9 ओवरों में 104 रन बनाकर विजय घोषित हुई । कार्यक्रम के चेयरमैन सौरभ खेतान ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड तेजस सराया, सर्वश्रेष्ठ बोलर का अवार्ड राजीव सतनालिका ,सर्वश्रेष्ठ कैच लेने का अवार्ड वैभव सनथोलिया को , स्टार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड शुभ आशीष चावड़ा को प्रदान किया गया ।

संस्था के अध्यक्ष अनीश पोद्दार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित उद्योगपति गोपाल अग्रवाल एवं रामकुमार सारडा ने कहाँ की स्पोर्ट्स एसेम्बली में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महानगर में आ गया हूँ युवा खेल प्रेमियों का उत्साह को देख कर बहुत अच्छा लग रहा है जिस तरह भारत अस्तर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है उसी तरह का आयोजन इस संस्था के द्वारा किया गया है।

संस्था के स्पोर्ट्स एसेम्बली के अध्यक्ष अनीश पौदार ने कहा कि स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रीमियर लीग सीजन 4 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ली। जिसमें गोपाल सुपर इलेवन ,रॉयल स्ट्राइकर , हार्दिक सुपर किंग, पद्मनी प्रेसिडेंट इलेवन , श्याम एग्रो टाइगर ,हनुमंता चैंपियन एवं बंगाल टाइगर की टीम हिस्सा ली है पूरे संस्था को दुल्हन की तरह सजाया गया है प्रत्येक टीम को 7 ओवर खेलने का था इसके अलावा डीजे एवं कोलकाता से एंकर को भी बुलाया गया ।

पूरे रानीगंज वासी इस टूर्नामेंट को देखने के लिए उत्साहित रहे। कार्यक्रम के चेयरमैन सौरभ खेतान ने कहा कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत 4 वर्ष पूर्व संस्था के वर्तमान अध्यक्ष अनिस पोद्दार ने की थी उसके पश्चात रानीगंज शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थानों ने स्पोर्ट्स एसेम्बली के तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातार किया एवं रानीगंज कोयलाञ्चल के बच्चे बच्चे क्रिकेट के प्रति जागरूक हुए एवं क्रिकेट के प्रति उनका रुझान काफी तेज हुआ है। इस मौके पर विभिन्न टीमों के कप्तान सिद्धार्थ सारडा ,पवन केजरीवाल आशीष भुवालका, हर्षवर्धन खेतान ,सरवन कनोडिया एवं सौरव पाते सरिया ने अपने टीम के कैप्टन के रूप में भूमिका निभाए ।

संस्था के पदाधिकारी हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि स्पोर्ट्स एसेम्बली संस्था पूरा शिल्पाँचल का सबसे सुप्रसिद्ध संस्था एवं क्लब है इस संस्था में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में परिवार सहित लोग आकर आनंद उठाते है। विजेता टीम के कप्तान सिद्धार्थ सारडा ने कहा कि दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रानीगंज कोयलाञ्चल वासियों ने परिवार सहित इस खेल का आनंद उठाया इसके लिए संस्था के पदाधिकारियों का हम लोग शुक्रगुजार हैं। संस्था के सचिव जयप्रकाश मुरारका ने देर रात तक अतिथियों के साथ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को मोमेंटो प्रदान किया।

Last updated: जनवरी 25th, 2021 by Raniganj correspondent