Site icon Monday Morning News Network

उम्मीदवारो की स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रबंधकीय समिति के निर्वाचन में निर्विरोध जीत

फ़ाइल फोटो

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स, सीताराम जी भवन के प्रबंधकीय समिति के निर्वाचन के पश्चात रानीगंज के लोगों की नजर शहर के प्रसिद्ध आमोद प्रमोद एवं खेल-कूद की संस्था स्पोर्ट्स एसेम्बली के आगामी 28 मार्च को होने वाली निर्वाचन के ऊपर टिकी हुई थी। पर इस निर्वाचन को उस वक्त विराम लग गई जब इस निर्वाचन में खड़े हुए मात्र 19 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए। जबकि यह निर्वाचन 19 सीटों के लिए ही होनी थी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त पवन टंडन ने बताया कुल 48 सदस्यों ने नामांकन भरे थे। जिसमें एक

नामांकन रद्द पाए गए।47 उम्मीदवारों में से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए। निर्वाचन प्रक्रिया के स्थान पर अब 10 दिनों के अंदर नई कमिटी घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 सदस्यों की नई कमिटी गठित होगी, जिसमें 19 जीते हुए उम्मीदवार 2 एक्स ऑफिशियो के रूप में अध्यक्ष तथा सचिव जबकि चार सदस्यों को अधिग्रहण (को ऑप्शन) की जाएगी। खड़े हुए उम्मीदवारों में यंग टर्क ग्रुप के सदस्यों के उम्मीदवारों की अधिकता होने के कारण चुनाव में बोर्ड उनकी ही बनने की संभावना है। अध्यक्ष पद के लिए

अनीश पोद्दार तथा वर्तमान सचिव पवन बाजोरीया का नाम उभर कर सामने आ रही है। दूसरी ओर संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने बताया 566 सदस्यों के होने वाले इस निर्वाचन में दो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे। पर बड़ा दुःखद विषय है इस प्रबंधकीय समिति के निर्वाचन में प्रत्येक बार एक या दो उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो जाते हैं, जिनके कारण चुनाव करानी पड़ती है, एवं संस्था को आर्थिक बोझ पड़ती है। चुनाव पदाधिकारी से यह आग्रह है कि नामांकन भरने के समय इस बात

को कम से कम ध्यान रखा जाए कि जिनके के लिए चुनाव सही मायने रखती है। उन्होंने यह भी कहा मत पाने की निर्धारित संख्या होनी चाहिए एवं उससे कम मत पाने वाले उम्मीदवारों की जमानत जब्त होनी चाहिए। खेतान ने बताया स्पोर्ट्स एसेम्बली के लंबित कार्यों में संस्था और 12 वातानुकूलित कमरे तथा स्विमिंग पुल को इंडो स्विमिंग पुल के रूप में परिणित करना है। मुझे विश्वास है कि नई कमिटी यह दोनों कार्य पूरा करेगी। दूसरी ओर नई कमिटी के अध्यक्ष में पुनः पदभार ग्रहण के विषय में उन्होंने कहा अन्य लोगों को कार्य करने का मौका मिलना चाहिए।

Last updated: मार्च 19th, 2019 by Raniganj correspondent