Site icon Monday Morning News Network

राममोहन जोन ‘चित्तरंजनसर्कल’ के 15 स्कूलों का वार्षिक खेलकूद आयोजित

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सामडीह पंचायत के सामडीह प्राथमिक स्कूल प्रांगण में मंगलवार कोराममोहनजोन 37 वाँ वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में ‘चित्तरंजन सर्कल’ के 15 स्कूलों के कुल 237 छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

आयोजन में मुख्य रूप से ईसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक प्रशांत कुमार, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं सालानपुर बीडीओ तपन सरकार ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया ।

खेल-कूद प्रतियोगिता में कल्या ग्राम पंचायत,आछडा ग्राम पंचायत, फुलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायतसमेत क्षेत्र के15प्राथमिक विद्यालय ने भाग लिया । आयोजन में100सौ मीटर दौड़, 200 मीटर की दौड़, लोंग जंप, हाई जंप, जिमनास्टिक, समेत 28 प्रकार की अन्य खेलों में बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि4ग्राम पंचायत की आपसी सहभागिता से 15 प्राथमिक विद्यालय तथा तीन शिशु शिक्षा केंद्र को मिलाकर एक जोन बनाया गया है। जिसे राम मोहन जोन के नाम से जाना जाता है ।

प्रतिवर्ष स्कूल और ग्राम पंचायत की साझा प्रयास में खेल-कूद का आयोजन किया जाता है। जिससे स्कूली बच्चों में खेल के प्रति लालसा और उत्साह और भी बढ़ जाती है। साथ ही प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यालय के बच्चों में खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार होती है। खेल-कूद जीवन का एक ऐसा औषधि है, जिसके माध्यम से स्वस्थ रहा जा सकता है।

ईसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा बचपन अपने आप में एक पाठशाला है, जीवन की सबसे अधिक जिज्ञासा इसी उम्र में होती है, शारीरिक विकास और मस्तिष्क संचार के लिए खेलखुद बलवस्था में अमृत सामान है ।

मौके पर जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, पंचायत समिति सह्सभापति विद्दुत मिश्रा,सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, जबकि स्कूल शिक्षक में विप्लव मंडल, बसंती मंडल, विजय मंडल, तनुश्री दोलोई, संतोष कुमार मंडल, संदीप चार, निखिल कुमार माजी, कमल कुमार बागदीसमेत भारी संख्या में स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 26th, 2019 by Guljar Khan