Site icon Monday Morning News Network

बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु आईंटी सेल द्वारा चला विशेष वाहन जाँच अभियान

साहिबगंज। जिला परिवहन विभाग के निर्देश पर परिवहन वाहन इकाई, सड़क सुरक्षा आईटी सेल द्वारा तालझारी थाना क्षेत्र के शहीद चौक के समीप विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनभर टेंपो सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर जुर्माना लगाया गया है। सड़क सुरक्षा आईटी सेल के मैनेजर कैलाश पंडित ने मौके पर बताया कि महाराजपुर -शर्मापुर सड़क पर आए दिन लगातार दुर्घटना की शिकायत व जानकारी मिल रही थी। इसे देखते हुए वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में दो पहिया वाहन सहित अन्य वाहनों के कागजात की जाँच की जा रही है।

आईटी सेल के मैनेजर पंडित ने मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने, एवं दर्जनभर टैंपू के कागजात की जाँच की गई है,जिसमें 16 गाड़ियों का कागजात एवं हेलमेट नहीं रहने के कारण उन सभी लोगों से जुर्माना वसूला गया है। जिसमें 6500 रुपए की जुर्माना स्वरूप वसूली की गई है।

जिन वाहन मालिकों एवं चालकों ने जुर्माना नहीं भरा है वैसे वाहनों को थाने के सुपुर्द किया गया है। सड़क सुरक्षा आईटी सेल के मैनेजर ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट व मास्क का निश्चित रूप से उपयोग करने का निर्देश दिया, साथ ही वाहन चालकों सहित आम नागरिकों से भी वाहन चलाते समय हेलमेट व मास्क का उपयोग करने की अपील की।जाँच के क्रम में तालझारी थाना प्रभारी वीर बादल सहित अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

इसी क्रम में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 सड़क पर दोपहिया जाँच अभियान मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया। वाहन जाँच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

मिर्जाचौकी थाना प्रभारी ने कहा कि दो पहिया वाहन जाँच अभियान लगातार चलाया जाएगा। जाँच अभियान के दौरान कुल 14 बाइक को पकड़कर मिर्जाचौकी थाना लाया गया। मौके पर मिर्जा चौकी थाना के पुलिस जवान मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 25th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj