Site icon Monday Morning News Network

झारखंड-बंगाल सीमा से स्पेशल टास्क फोर्स ने हथियारों का ज़खीरा किया  बरामद, दो गिरफ्तार

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है, पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल-झारखंड की सीमा से सटे रूपनारायणपुर डाबर मोड़ से  दो युवक को सोमवार की सुबह भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक के पास से एसटीएफ टीम ने 12 ऑटोमेटिक पिस्तौल और कार्बाइन समेत 40 राउंड कारतूस बरामद किया है। बताया जाता है की सोमवार तड़के सुबह 4:45 बजे एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद चित्तरंजन-आसनसोल मार्ग पर पैदल आ रहे दो संदिग्ध युवक को रूपनारायणपुर डाबरमोड़ में रोकर गहन तलाशी की, इस दौरान बैग से भारी मात्रा में अवैध हथियारों की बरामदगी की हुई,जिसमें  9एमएम, 315/8एमएम, 7.65एमएम, 7 एमएम के करीब 40 कारतूस, दो खाली मैगजीन, समेत दो 7 एमएम, दो 9एमएम ऑटोमेटिक पिस्टल, छह सिंगल पाइप गन, दो कार्बाइन समेत कुल 12 हथियार बरामद किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार स्मगलरों का नाम रंजीत शर्मा उर्फ छोटू (24) एवं बलराम रवानी उर्फ प्रसाद (37) बताया जा रहा है दोनों बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा गाँव के निवासी  है। बताया जाता है की दोनों बिहार के भागलपुर एंव मुंगेर से भारी मात्रा में अवैध हथियारों को बैग में भर कर बस के माध्यम से कृष्णानगर के नाकाशियापर थाना क्षेत्र में किसी साहब नाम के व्यक्ति के पास डिलीवरी देने जा रहे थे, दोनों हथियार तस्कर आसनसोल से कृष्णानगर के लिए बस पकड़ने निकले थे। इस दौरान घात लगाए एसटीएफ टीम ने दोनों को डाबरमोड़ में ही धर दबोचा, एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार दोनों युवक एंव बरामद हथियारों को  सालानपुर थाना को सुपुर्द कर लिखित शिकायत दर्ज की है। सोमवार को सालानपुर पुलिस एवं एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की है। पुलिस व एसटीएफ की माने तो रिमांड अवधि में गिरफ्तार में तस्करों से गहन पूछताछ और जाँच के बाद जल्द ही  हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Last updated: सितम्बर 5th, 2022 by Guljar Khan