Site icon Monday Morning News Network

डीआरएम पीके मिश्रा ने गिनाए आसनसोल रेल मण्डल की उपलब्धियां एवं योजनाएँ

मंडे मॉर्निंग पत्रकारों के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक पीके मिश्रा (बाएँ)

आसनसोल -पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल प्रबन्धक पीके मिश्रा से खास बातचीत में मंडे मॉर्निंग  डेस्क एडिटर जहाँगीर आलम के साथ  उन्होंने मंडल अंतर्गत किए गए एवं होने वाले कार्यों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

इस मंडल के कर्मचारियों में बहुत टैलेंट है

डीआरएम श्री मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2017 में आसनसोल डिवीजन का पदभार संभाला और उस दौरान उन्होंने पैसेंजर, गुड्स और यहाँ कार्यरत करीब बीस हजार कर्मचारियों के बारे में चिंतन कर एक प्लान बनाया और उसी के तहत कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस मंडल के कर्मचारियों में बहुत टैलेंट है, बस उनमें उत्साह भरने की कमी थी, जिसे मैंने पूरा किया।

डुरांड इंस्टीच्युट को फिर से चालू किया गया

उन्होंने कहा कि आसनसोल स्थित डुरांड इंस्टीच्युट जैसी बेसकीमती इमारत अंग्रेजों के जाने के बाद खंडहर में तब्दील हो रही थी, जिसे रेनुवेशन कर इसी वर्ष 15 अगस्त को यहाँ के जनता को तोहफा दिये। इसके साथ ही शुभाष इंस्टीच्युट समेत दर्जनभर ऐतिहासिक इमारतों का सौंदर्यीकरण करने पर कार्य चल रहा है।

शताब्दी पार्क का रेनोवेशन किया गया

आसनसोल के हृदयस्थली पर स्थित शताब्दी पार्क का रेनोवेशन कर दोबारा लोगों के उपयोग योग्य बनाया गया, साथ ही इसमें वाटर रिजर्वर बनाया गया है, जो बरसात का पानी को संग्रह कर लोगों के उपयोग के लिए व्यवहार में लाया जाएगा।

कर्मचारियों के लिए बनेंगे मॉडल क्वार्टर

श्री मिश्रा ने बताया कि अंडाल समेत मंडल भर के सभी कर्मचारी क्वार्टरों को मॉडल क्वार्टर बनाया जाएगा, जहाँ बिजली, पानी, रास्ता, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था होगी।

पूछताछ केंद्र नहीं है, वहाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ की सुविधा होगी

सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पूछ-ताछ केंद्र नहीं होने के विषय में उन्होंने बताया कि सीतारामपुर समेत वैसे स्टेशन जहाँ पूछताछ केंद्र नहीं है, वहाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा बराकर स्टेशन में आसनसोल बस स्टेंड की तर्ज पर शौचालय बनाया जा रहा है, जो इसी महीने बनकर तैयार हो जाएगा।

आसनसोल रेल मण्डल में बीस नए फ्लाई ओवर ब्रिज बनाए जाएँगे

कुल्टी रेलपार वासियों के लिए परेशानी का शबब बन चुका रेल फाटक के बारे में डीआरएम श्री मिश्रा ने बताया कि वहाँ फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, लेकिन यह डीएफसी का पार्ट है और यह उसी योजना के तहत बनेगा। इसके साथ ही मंडलभर में बीस फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी निविदा जारी कर कार्य को अंजाम तक पहुँचाया जाएगा।

यात्रियों की सुविधा का हर ख्याल रखा जाता है

उन्होंने बताया कि ईस्टर्न रेलवे का पहला प्रीमियम लाँज जसीडीह में बनाया गया, जहाँ यात्रियों को कम खर्च में ही फाइव स्टार की तरह सेवाएँ मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा वेटिंग हाल, वाटर हार्वेस्टिंग, शौचालय, बाथरूम आदि का निर्माण कर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास रहेगा।

आय में हुयी बढ़ोत्तरी

आसनसोल रेल मंडल की आय पर उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के नवंबर तक आय में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

इस मण्डल में एक मानवरहित फाटक नहीं , होगा सब-वे का निर्माण

उन्होंने बताया कि आसनसोल रेल मंडल में अब एक भी मानवरहित फाटक नहीं है। इसके अलावा लोगों की सुविधा को देखते हुये कुछ स्थानों पर सब-वे का निर्माण किया जा रहा है।

मुफ्त यात्रा करने वालों पर सख्ती का मिल रहा है लाभ

उन्होंने कहा कि बिना टिकट यात्रा करने को लेकर अधिक फोकस किया गया है और इसका लाभ भी देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा हमारे देश में अन्य देशों के मुक़ाबले ट्रेन भाड़ा काफी कम है, यात्रियों को टिकट कटाकर ही यात्रा करनी चाहिए।

85 प्रतिशत ट्रेनें समय पर चल रही है। सौ फीसदी लक्ष्य है

इसके अलावा ट्रेनों का परिचालन समय पर हो सके, इसके लिए हमलोग सक्रिय है, जिसका नतीजा है कि वर्तमान में 85 प्रतिशत ट्रेनें समय पर चल रही है, जिसे शून्य करने का लक्ष्य है।

जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन में कर सकेंगे यात्रा

श्री मिश्रा ने कहा कि जल्द ही हाई स्पीड ट्रेनें आपलोगों को देखने को मिलेगी। रेलवे हमेशा यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन यात्रियों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होगा।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2018 by News-Desk Asansol