झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से एक विशेष भेंटवार्ता में झरिया क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें झरिया को लेकर अपनी परिकल्पना एवं सोंच के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि झरिया की जनता ने जितना प्यार मान और सम्मान मुझे दिया है वो सब मैं अपनी सेवा भाव से यहाँ की जनता को वापस करने का काम करुँगी. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि मैं आज यहाँ की जनता क़े कारण ही आ पाई हूँ और मेरा हमेशा यह प्रयास रहेगा कि यहाँ की जनता सदैव खुश रहे।
पानी एवं बिजली क़े मुद्दे पर भी उनसे चर्चा हुई तो वे बोली कि अभी झरिया में वार्ड संख्या 33 से 52 तक का सर्वे शुरू हो गया है । जैसे ही वो काम हो जाता है तो आगे पाइप बिछाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा ।
विधायक ने यह भी कहा कि आज कोरोना काल में सभी लोग अपने घर पर ज्यादा ध्यान दें और सरकार क़े बताये निर्देश का पालन करें ।
वे बोली कि झरिया कि चहुँमुखी विकास क़े लिए उनके मन में ढेर सारी योजनाएँ है । समय आने पर वो सारी चीजें आम जनता को दिखाई भी देंगी और धरातल पे काम दिखाई भी देगा ।
उन्होंने झरिया की जनता द्वारा दिए गए मान और सम्मान का भी जिक्र किया कि कैसे जनता का प्यार उन्हें आज यहाँ तक लेकर आया है और अब समय आ गया है कि वो मान और सम्मान झरिया कि जनता को सूद समेत वापस कर दिया जाए।