साहिबगंज। जिला कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने राधानगर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लगभग चार घंटे तक राधानगर थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने राधानगर थाना में लंबित आवेदनों एवं विभिन्न कांडों के जल्द निष्पादन सहित अन्य कांडों में वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान राधानगर थाना की विधि व्यवस्था की भी जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना हाजत एवं वाहनों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद मिश्रा, राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, राधानगर थाना के अवर निरीक्षक मोबिन अंसारी, अमन कुमार सिंह, गौरव कुमार, निरंजन कच्छप सहित थाना के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Last updated: दिसम्बर 6th, 2020 by