Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीण व शहरी की एस.पी. रिश्मा रमेशन जोड़ापोखर थाना पहुंच थाना के लंबित मामलों की जांच की

झरिया । जिले के ग्रामीण सह शहरी एसपी रेशमा रामेशन मंगलवार को जोड़ापोखर थाना पहुँचकर संबंधित थाना तथा भौरा ओपी में दर्ज चार हरिजन एक्ट मामले की जाँच करने के अलावा थाने में लंबित सभी मामलो को भी देखा।

ग्रामीण सह शहरी एसपी रेशमा रामेशन द्वारा भौरा ओपी में कांड संख्या 84/22 रंजू देवी ने गफ्फार अंसारी सहित आधा दर्जन लोगी पर घर मे घुसकर मारपीट, जातिसूचक शब्द का प्रयोग, दूसरा वही के रहने वाली ललिता देवी ने कांड संख्या 33/22 में अपने पति अविनाश झा एवं ससुर निर्मल झा पर अंतरजातीय विवाह के कारण मारपीट कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, तीसरा जोडापोखर क्षेत्र की जीतपुर के रहने वाले संतोष पासी ने कांड संख्या 78/22 में तिवारी बस्ती के रहने वाले गुड्डू तिवारी उनके परिवार पर मारपीट कर जातिसूचक शब्द तथा जीतपुर के रहने वाले पप्पू हाड़ी ने सेल कर्मी विकास सिंह, एहसान एवं राजा पर मारपीट कर जातिसूचक शब्द का प्रयोग इन सभी चारो हरिजन एक्ट के मामले को जाँचा ओर देखा ।

तत्पश्चात एसपी रामेशन ने कहा कि सभी मामले की बारीकी से जाँच की जा रही है । जाँच के दौरान सिंदरी अंचल एसडीपीओ अभिषेक कुमार तथा थाना प्रभारी राजदेव सिंह मौजूद थे।

Last updated: मई 31st, 2022 by Arun Kumar