Site icon Monday Morning News Network

कोलियरी एजेंट ए.के. सिंह पर दर्ज एससी-एसटी व मारपीट मामले की जाँच के लिए पहुंचे एसपी अमन कुमार व डीएसपी मुकेश कुमार

लोयाबाद -ग्रामीण एसपी अमन कुमार व डीएसपी लाॅ एण्ड आर्डर मुकेश कुमार शनिवार को लोयाबाद थाने पहुँचे । उन्होंने चंदन कुमार पासवान द्वारा कोलियरी एजेंट ए के सिंह पर दर्ज कराए एससी-एसटी व मारपीट मामले की जाँच की । उन्होंने पीड़ित चंदन व केस में गवाह मनोज शर्मा से केस से संबंध में पूछताछ की ओर उनका ब्यान दर्ज किया । वे घटना की जाँच करने घटनास्थल लोयाबाद स्थित बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय पहुँचे परंतु कार्यालय बंद पड़ा था जिस कारण जाँच पूरा नहीं हो पाया ।

बताया जाता है कि 24 फरवरी 2018 को बाँसजोड़ा कोलियरी साइडिंग में कोयला लोडिंग करने आए एक ट्रक में आग लग गई थी । साइडिंग में अग्नियुक्त कोयला होने के कारण ट्रक में आग लगी थी । उसी मामले को लेकर ट्रक मालिक चंदन कुमार पासवान ने 3 जुलाई 2019 को एससी -एसटी थाना धनबाद में बाँसजोड़ा कोलियरी के तत्कालीन एजेंट ए के सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व मारपीट का मामला दर्ज करवाया था ।

मामले में शिकायतकर्ता ने कहा था कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसके ट्रक में आग लगी थी । उस वक्त एजेंट ए के सिंह ने ट्रक मरम्मत के लिए पैसे देने का वादा भी किया था परंतु कुछ पैसे देने के बाद उन्होंने बाकी का पैसा नहीं दिया । जब वह पैसे की मांग को लेकर 26 जून 2019 को बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में एजेंट से बात करने पहुँचा तो एजेंट भड़क उठे और उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट किया ।

मामले में ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने कहा कि एससी -एसटी केस की जाँच करने पहुँचे थे । मामले में शिकायतकर्ता व गवाह का ब्यान दर्ज किया गया । मामले में अनुसंधान जारी है । मामले में कोलियरी एजेंट ए के सिंह ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है । ट्रक जलने के बाद मैंने अपने स्तर से आर्थिक मदद की जबकि ट्रक मालिक द्वारा पैसे दोहन के लिए झूठा केस किया गया है ।

Last updated: अगस्त 24th, 2019 by Pappu Ahmad