Site icon Monday Morning News Network

साउथ सामला मदारबनी ग्रुप बना क्षेत्रीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का चैंपियन, खुट्टाडीह कोलियरी उप विजेता

पांडेश्वर क्षेत्रीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार संध्या समय पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन हो गया । क्षेत्र के सभी कोलियरियों के लगभग 150 श्रमिकों ने जिसमें महिला श्रमिक भी थी ने  भाग लिया ।

दौड़, लंबी कूद , थ्रो, मटका दौड़, साइकिल रेस, रस्सी खिंचाई, तीरंदाजी समेत कई प्रतियोगिता में श्रमिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

अंक के आधार पर साउथ सामला मदारबनी कोलियरी ग्रुप के महिला पुरुष खिलाड़ियों खेल का शानदार प्रदर्शन किया और वर्ष 2019-2020 चैंपियन बना, जबकि खुट्टाडीह कोलियरी को अंक के आधार पर उप विजेता बना ।

महिला वर्ग में में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार सीतला मुर्मू को मिला पुरुष वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार नन्दलाल खेरा को मिला ।

अधिकारियों के दौड़ में वित्त प्रबंधक स्वपन घोष को पुरस्कार मिला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने कहा कि खेल-कूद की वार्षिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हमारे क्षेत्र के महिला पुरुष कर्मी और अधिकारियों की रुचि को देखकर लगता है कि सभी ने अपने जीवन के अंग में खेल को महत्त्व दिया है।

यह एक स्वस्थ रहने की मिसाल है और ज्यादा से ज्यादा कर्मी और अधिकारी खेल-कूद प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करे और कार्य के साथ शरीर को भी स्वस्थ्य रखे महाप्रबंधक ने प्रतियोगिता के सफल बनाने में सहयोग करने वालों को भी बधाई दिया ।रस्सी खिंचाई प्रतियोगिता में अधिकारियों और मजदूर नेताओं की भागीदारी में अव्वल आने वालों को भी पुरस्कार दिया गया ।

समापन समारोह में एजीएम कुमुद मिस्त्री डीजीएम प्रमोद कुमार, एके राय, कृष्णा प्रसाद, प्रबंधक विद्युत बनर्जी , कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम अनिरुद्ध साहा, बीड़ी सिंह , फनिद्र सिंह, मजदूर नेता महेंद्र सिंह, एसएन प्रसाद, लालटू सिंह, पन्नालाल बनर्जी, आरएस यादव, प्रकाश घोष, चिरंजीव देवनाथ समेत अन्य उपस्थित थे ।

 

Last updated: दिसम्बर 6th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent