पांडेश्वर। टीएमसी का मजदूर संगठन कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस साउथ सामला कोलियरीं की ओर से विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ,और जामुड़िया के विधायक सह केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह को सम्मानित करने के साथ जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में हरेराम सिंह ने कहा कि पांडेश्वर से एक अहंकारी को पराजित करके नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को जिताकर ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाकर जो कार्य किया है ,और जय बीरू की जोड़ी के एक साथ सम्मानित किया है,उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है ,दीदी के हाथों में तीसरी बार सत्ता मिलने से राज्य के विकास में गति मिलेगी और महिलाओं ने दीदी का साथ देकर दिखला दिया की भाजपा की यहाँ चलने वाली नहीं है।
केकेएससी नेता ने कोरोना के महामारी में श्रमिक आवासों को सेनिटाइजेशन कराने की मांग मंच पर उपस्थित पांडेश्वर के महाप्रबंधक किशोर कुमार से किया ,महाप्रबंधक ने कोरोना की महामारी में श्रमिक आवासों का सेनिटाइजेशन के साथ हरसंभव प्रबंधन की तरफ से सहयोग करने की बात कही ,विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार ने चुनाव के समय अपना सीबीआई ,ईडी ,समेत सभी विभागों को लगाकर ममता बनर्जी को चुनाव में हराने के लिये षडयंत्र रचा था। लेकिन राज्य की जनता ने ममता दीदी के नेतृत्व में आस्था रखा और तीसरी बार सत्ता सौंपाी ,नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि में टीएमसी का विधायक नहीं हूँ पूरे पांडेश्वर की जनता का विधायक हूँ और आपलोग जब चाहे तब मुझसे भेंट कर सकते है ,में पांडेश्वर की जनता का सेवा करने के लिये 5 वर्ष तक तैयार रहूँगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,प्रबंधक पटनायक ,प्रधान जोवा साहा ,केकेएससी नेता चिरंजीव देवनाथ ,बीड़ी विश्वकर्मा ,रोबिन पाल ,कमरुद्दीन खान ,गोपाल यादव ,समेत पंचायत सदस्य जमुना धीवर ,मधु घोष , आदी।