Site icon Monday Morning News Network

साउथ ईस्टर्ण के एजीम ने भागा रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया

*साउथ ईस्टर्न रेलवे के एजीएम ने भागा स्टेशन का किया निरीक्षण*

जोड़ापोखर । भागा स्टेशन को आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण करने को अमृत काल में यात्रियों की सुविधार्थ करोड़ों की लागत से की जा रही सौंदर्यकरण कार्य का साउथ ईस्टर्न रेलवे के अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार ने बुधवार को स्टेशन का दौराकर निरीक्षण किया । एजीएम मजूमदार नेसबसे पहले दौरे के क्रम में भोजूडीह स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद भागा स्टेशन में हो रही सौंदर्यीकरण कार्यों का बारी बारी से निरीक्षण किया। हालांकि सौंदर्यकरण कार्य की दिशा में पिछले माह एडीआरएम ने अपने दौरे के दौरान जिन खामियों के लिए अधिकारियों और ठेकदार की फटकार लगाते हुए एक माह के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया था उसके पूरा नहीं होने पर अधिकारियों ने आज एजीएम को निरीक्षण को वहां नहीं ले गया। निरीक्षण के दौरान एजीएम मजूमदार ने यात्री प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग काउंटर शेड, प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एजीएम ने दिव्यांग यात्रियों के लिए टिकट काउंटर तथा प्लेटफार्म बनाने में बरती जा रही लापरवाही के लिए ठेकेदार को फटकार लगाते हुए संबंधित अधिकारी को सौंदर्यकरण कार्य को डेढ़ माह में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दिया। स्थानीय लोगों द्वारा शालीमार हावड़ा ट्रेन को भागा से चलाए जाने की की गई मांग पर उन्होंने कहा कि भागा में इंफ्रात्रक्चर सहित अन्य संसाधनों की कमी होने के चलते कोई भी नई ट्रेन का परिचालन करना असंभव है। मौके पर के एन घोष एडीआरएम, विकाश कुमार डीएसएम,राजेश कुमावत डी ई एन आदि थे ।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: जुलाई 23rd, 2025 by Arun Kumar