Site icon Monday Morning News Network

साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

रानीगंज । रानीगंज बांसवाड़ा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड रानीगंज स्क्वायर में साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, पूजा ,अर्चना एवं हवन के माध्यम से की गई।

इस मौके पर उपस्थित फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि काफी दिनों की योजना हम लोगों की थी एक अपना भवन हो कार्यालय हो , यहाँ दक्षिण बंगाल के तमाम व्यवसायियों को इस संगठन का लाभ मिले हम लोगों ने प्रयास है। सभी को इसका लाभ मिले यही वजह है कि रानीगंज को हम लोगों ने चयन किया, क्योंकि यहाँ के व्यवसायियों एवं लोगों में एक भावना है संगठन को चलाने की।

कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि इसका उद्देश्य है व्यवसायियों के साथ-साथ समाज का भी सेवा कर सके और रानीगंज के इस स्थल पर कार्यालय स्थापित करने का एक बड़ा उद्देश्य है कि यहाँ आने में कोई कठिनाई किसी को भी ना हो। राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में साथ ही साथ एक तरफ बांकुड़ा मेदनीपुर तो दूसरी तरफ पांडे सर पोखरा बीरभूम नियामतपुर आसनसोल दुर्गापुर बर्द्धमान सभी के व्यवसाई आसानी पूर्वक यहाँ पहुँच पाएंगे ।

संस्था की ओर से ओम प्रकाश बाजोरिया ने कहा कि वर्तमान समय में संगठित होकर व्यवसाय वाणिज्य करने की जरूरत है ।मुझे उम्मीद है कि यह संस्था बहुत ही सुंदर तरीके से संचालित होगी। सचिव सुब्रतो दत्ता ने कहा कि आज सुखद दिन है जब हम लोग अपने कार्यालय में अपना काम काज कर पाएंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी सोलह फरवरी से बसंत पंचमी के अवसर पर यहाँ कार्यालय का उद्घाटन होगी । इस मौके पर प्रकाश सराफ हर्ष खेतान रोहित प्रमुख उपस्थित थे एवं अन्य क्षेत्रों के भी सदस्य गण उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2021 by Raniganj correspondent