Site icon Monday Morning News Network

शौचालय बंद, मछली व्यापारियों का कब्ज़ा

बंद शौचालय

 

शहर के प्रवेश द्वार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जोड़ने वाली पंजाबी मोड़ में स्थापित सुलभ शौचालय के कई वर्षों से बन्द होने से यहाँ पर आने-जाने वाले राहगीरों को और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का समाना करनी पड़ रहा है. सुलभ शौचालय को बंद कर शौचालय में मछली विक्रेता अपने-अपने मछली बेचने का आइस बॉक्स तथा कचरा को भर रखा है,

जबकि पंजाबी मोड़ में रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है. साथ ही साथ नेशनल हाईवे के इस रास्ते से रोजाना कई हजार वाहनों का भी आवागमन होता है. माकपा के कार्यकाल में बनाए गए यह सुलभ सोचालय को नेशनल हाईवे 2 के चौड़ीकरण के दौरान बंद कर दिया गया था. नेशनल हाईवे चौड़ी करण के तहत सिक्स लेन किए जाने तथा ओवर ब्रिज के बाद भी यह सुलभ शौचालय दोबारा चालू ना हो सकी.

हालाकि सुलभ सोचालय को चालू करने के लिए रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से विभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर सोचालय को चालू करने की मांग हमेशा रही है. भाजपा द्वारा भी शौचालय चालू करने के लिए बार-बार मांग की जा रही है. दूसरी ओर इस संबंध में रानीगंज के बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि उक्त सोचालय केंद्र सरकार की परियोजना है एवं इसके बावजूद भी इस शौचालय को चालू करने की कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा. शौचालय में कचरा रखने वाले मछली विक्रेता के विरुद्ध भी कार्यवाही कर सफाई की जाएगी.

Last updated: नवम्बर 19th, 2018 by Raniganj correspondent