पांडेश्वर । ईसीएल के सीएसआर स्कीम के तहत सोनपुर बाज़ारी परियोजना की तरफ पांडेश्वर विधानसभा के 30 सरकारी स्कूलों को कम्प्यूटर वितरण किया गया ,इस अवसर पर विधायक जितेंद्र तिवारी ,महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव ,एजीएम किशोर कुमार ,जामुड़िया प्रखण्ड के संयुक्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ,पांडेश्वर के सभापति मदन बाउरी ,युवा टीएमसी नेता संजय यादव ,एचएमएस नेता उमेश मिश्रा ,कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय समेत स्कूल के अधिकारी शिक्षक उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ईसीएल के सोनपुर बाजारी ने अपने सीएसआर स्कीम के तहत कम्प्यूटर शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया है ,और 30 स्कूलों को कम्प्यूटर देकर शिक्षा में अपनी भूमिका को निभाने का संकल्प लिया है ,लेकिन अगर ईसीएल और सोनपुर बाज़ारी परियोजना अपने सीएसआर फंड से कम्प्यूटर की शिक्षा देने वाले शिक्षकों की भी प्रत्येक महीना वेतन देने की व्यवस्था कर दे तो यह सोने पर सुहागा होगा ,और जिस तरह से हमारी नेत्री ममता बनर्जी शिक्षा के प्रचार प्रसार में महती भूमिका निभा रही है। उसमें ईसीएल का सीएसआर फंड कारगर साबित होगा । विधायक ने सीएसआर फंड से और सामाजिक मूलक कार्यों को करने की मांग जीएम से किया ।